जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे पयर्टकों पर हुए इस कायराना हमले की हम घोर निंदा करते हैं भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की तरफ से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है और सरकार से संगठन सख्त से सख्त कदम उठाने की अपील करता है जो लोग इस भयावह आतंकी हमले मे शामिल हे ऐसे आतंकवादीयो को सख्त से सख्त सजा दी जाय और गहंनता से जॉच की जाए देश की सबसे बड़ी आर्मी कश्मीर मे हे फिर ये चूक कैसे हुई इसकी भी जांच की जाए और कुछ मीडिया इसमें राजनीति खेल रही हे हिन्दू मुस्लिम करके उन पर पाबंदी लगाई जाए क्योंकि मीडिया की इस तरह की बकवास से देश मे एक दूसरे के प्रति नफरते बढ़ेगी जो हकीकत हे मीडिया वो ही दिखाये देश को गुमराह ना करे क्योंकि मरने वालो मे हिन्दू मुस्लिम दोनों हे और बचाने वालो मे भी दोनों हे सभी शहीदों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और दुआएं मगफिरत भी की जय हिंद
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम