जालौन के कोंच विकासखंड के ADO पंचायत कार्यालय के स्टोर रूम में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कोंच की एसडीएम ज्योति सिंह और क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र पचौरी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टोर रूम से धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खामी के चलते लगी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर किन कारणों से आग लगी और इसमें क्या-क्या सामग्री जलकर नष्ट हुई है।
एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी क्षति टल गई है। अभी हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्टोर रूम में रखा कौन-कौन सा सामान प्रभावित हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी व कोतवाल विजय पांडेय एस एस आई अभिलाष मिश्रा, तहसीलदार गौरव कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना कर आग लगने की संभावित वजहों की समीक्षा की और संबंधित विभाग को जांच में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।