यूपी के फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में नहर में कब्जे को लेकर सिचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी टीम लेकर किसान के खेत से नहर की खुदाई शुरू किया
तो किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के सामने सिचाई विभाग के SDO ने राजस्व टीम की नापजोख को न मानने की बात कहते हुवे पुलिस टीम से ही नोकझोक शुरू कर दिया वहीं पीड़ित किसान फजरुल रहमान ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन है जबकि राजस्व टीम ने लगभग 20 दिन पूर्व नाप कर उसके घर के पीछे से नहर की जगह निकाली थी।
लेकिन आज दूसरी जगह से नहर को खोदने का काम शुरू कर दिया सिचाई विभाग ने जिसका हम विरोध करते हैं । जबकि सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अपनी जमीन होने का दावा किया।
हालांकि की सिचाई विभाग के अधिकारी गहमा गहमी के बीच मीडिया से कहा कि उनके पास नक्सा और जमीन के पेपर है वह राजस्व टीम की नाप को नही मानेगे क्योकि उनके पास उनके विभाग की टीम है।