बहराइच सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी
फोन पर कॉल करके मिली जान से मारने की धमकी
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है तारीख खान
TV डेबिट में कम बोलने व सही से भाषण देने की कही बात
दो से तीन दिन में अंजाम भुगतने की अज्ञात व्यक्ति ने कही बात
कॉल आने के बाद से दहशत में परिवार
तारीख खान ने SP को शिकायती पत्र सौंप करी जांच की मांग
कोतवाली नगर इलाके के छोटी बाजार के रहने वाली है तारीख खान
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591