अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास गौवंश व गौकशी के उपकरण व अवैध शस्त्र तथा 01 बुलेरो पिकअप बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर गौकश / गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.03.2025 को देर रात्रि थाना बुढाना पुलिस की हिण्डन नदी के किनारे, सफीपुर पट्टी के पास बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा 01 बुलेरो पिकअप बरामद किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज दिंनाक 20.03.2025 को थाना बुढाना पुलिस टीम को दौराने गश्त मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 15/16.03.2025 की रात्रि को हिण्डन नदी के किनारे, सफीपुर पट्टी के पास गौकशी की घटना कारित करने वाले कुछ लोग आज पुनः उसी स्थान पर गौकशी करने वाले हैं । सूचना पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी तो वहाँ पर मौजूद 05 व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायल हो गए तथा 03 बदमाश मौके से फरार हो गए । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौराने 01 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है तथा शेष 02 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-
- गुलफाम पुत्र नसीरूद्दीन निवासी माता कालौनी महफूज मस्जिद के पास थाना कोतवाली बागपत । (घायल)
- नौशाद पुत्र जमील निवासी सफीपुर रोड सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर । (घायल)
- प्रवेज पुत्र मतलूब निवासी पीरशाह बिलायत कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।
बरामदगीः-
01 रास जिंदा गौवंश ।
गौकशी के उपकरण ।
03 तमंचे मय 03 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
01 बुलेरो पिकअप गाड़ी नं0 DL 1 LAD 4966 ।
नोट- थाना बुढाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री ललित कसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री सुमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री नन्दकिशोर कौशिक थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 285 नीरज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 405 राजेन्द्र थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 03 ज्ञानवीर सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 701 हरीश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1871 सागर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1643 देवांश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।