गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 55 लाख रूपये (20 लाख रूपये नगद व 35 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज) तथा 03 कार बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री रामआशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मंसूरपुर श्री सुभाष अत्री के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.03.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ग्राहकों से कार बुकिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्त तथा KIA शोरूम मैनेजर को मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर-मनव्वरपुर के रजवाहे का पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 55 लाख रूपये (20 लाख रूपये नगद व 35 लाख रूपये बैंक खातों में फ्रीज) तथा 03 कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थानाक्षेत्र मंसूरपुर के अन्तर्गत बेगराजुपर में स्थित KIA कार शोरूम के मैनेजर जुहैब हसन खान द्वारा अपने पिता इफ्तिखार हसन खान व कार शोरूम में काम करने वाले कुछ कर्मचारीगण के साथ मिलकर ग्राहकों से धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसमें अभियुक्त द्वारा ग्राहकों से नई कार की बुकिंग करने तथा पुरानी कार एक्सचेंज करने के नाम पर फर्जी रशीद देकर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लेने का कार्य किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध ग्राहकों से प्राप्त तहरीर के आधार पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये थे। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना में शामिल शोरूम कर्मचारीगण तथा मुख्य अभियुक्त जुहैब हसन खान के पित इफ्तिखार हसन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आज दिनांक 20.03.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त तथा KIA शोरूम मैनेजर जुहैब हसन खान को मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर-मनव्वरपुर के रजवाहे का पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 55 लाख रूपये नगद तथा 03 कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- जुहैब हसन खान पुत्र इफ्तिखार हसन खान निवासी म0न0- 118 तन्दूर वाली गली कोटला थाना देहली गेट, जनपद मेरठ।
बरामदगी-
55 लाख रूपये (20 लाख रूपये नगद व 35 लाख रूपये खातों में सीज)
01 स्विफ्ट डिजायर कार
01 KIA सोनेट कार
01 KIA सेल्टोस कार
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह KIA कार शोरूम में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मैंने अपने पिता व शोरूम में कार्य करने वाले कर्मचारीयों के साथ मिलकर पैसे कमाने की योजना बनाई। हमने ग्राहकों से सस्ती गाड़ी देने का लालच देकर बुकिंग के नाम पर उनसे धनराशि जमा करायी गयी तथा धनराशि की फर्जी रशीद ग्राहकों को दी गयी। इसके साथ ही ग्राहकों से गाड़ी एक्सचेंज करने के नाम पर उनकी गाड़ी को बेच देता था तथा प्राप्त धनराशि को अपने पास रख लेता था। जिन ग्राहकों के पास गाड़ी बुकिंग के लिये नगद धनराशि नही होती थी उनसे अपने व अपनी पत्नी के बैंक खातों में बुकिंग धनराशि ट्रान्सफर करवा लेता था। इस प्रकार से हमारे द्वारा बहुत से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है।
गिरफ्तार अभियुक्त जुहैब हसन खान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 33/2025 धारा 191(2),318(4),316(5),338,336(3),340(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 42/2025 धारा 316(5),318(4),336(3) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 43/2025 318(4),316(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 44/2025 318(4),316(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 46/2025 318(4),316(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 47/2025 धारा 318(4),316(2),336(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 48/2025 318(4),316(3) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 52/2025 धारा 318(4),316(2),336(2),338,340(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 61/2025 धारा 318(2),316(2),336(3) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 73/2025 धारा 318(2),316(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 74/2025 धारा 318(4),316(2),336(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- प्र0नि0 श्री सुभाष अत्री थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री किशन सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री शिखर चौधरी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री दिलशाद खाँ थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0 का0 757 शिवम त्यागी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 492 नितिन कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 81 विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 614 राहुल नागर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 219 धनवीर नागर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।