कासगंज जिले में पुलिस और पशु चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 पशु चोरों के लगी पैर में गोली, दोनो को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, दोनो पशु चोरों के कब्जे तीन चोरी के बकरे एक मैक्स गाड़ी और 2 तमंचे, तीन जिंदा कारतूस,4 खोखा कारतूस बरामद, दो चोरों पर अलग अलग जनपदों में लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। सदर थाना क्षेत्र के मंडी रोड के पास से किया गिरफ्तार,
थाना अमांपुर क्षेत्र के एक गांव से तीनों चोर मैक्स गाड़ी में तीन बकरे चोरी कर फरार हो गए अमांपुर पुलिस सूचना के बाद चोरों की गाड़ी का पीछा करते हुए कासगंज की तरफ आ रहे थे। अमांपुर पुलिस घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी सदर कासगंज पुलिस और एसओजी टीम ने सदर कोतवाली मंडी समिति के पास रोकने का प्रयास किया चोरी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी पुलिस ने अपने बचाओ में जवाबी फायरिंग में दो चोरों के पैर में गोली लगी पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,