कासगंज*थाना सहावर व सर्विलांस और एसओजी संयुक्त टीम और गौकशी करने वाले के बीच हुई मुठभेड़ में 2 गौकश घायल,
पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया उपचार जारी, तीन गौकश अंधेरे का फायदा उठाकर कार हुए फरार पुलिस तलाश में जुटी,
पुलिस ने गौकाशो के कब्जे से दो बैल, 2 तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 4 जिन्दा कारतूस, आदि सामान बरामद किया, थाना सहावर के फरीदपुर जंगल का मामला,
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25000 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।