कोंच क्षेत्राधिकारी डॉ0 देवेंद्र पचौरी कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय व एट प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र की नून नदी में एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने नदी से आ रही दुर्गंध के कारण शव को देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी
बरसेसी के पास नून नदी के पुल के निकट किसान फसल काटने जा रहे थे। हरदोई गुर्जर के आगे से गुजरते समय उन्हें तेज दुर्गंध आई। नदी में देखने पर उन्हें पानी में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला।
सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली की सागर चौकी के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।