घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटर साईकिल (घटना में प्रयुक्त) व अवैध शस्त्र बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव एवं थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.03.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा महिला से लूट/छिनैती के प्रयास के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड़ शाहबुद्दीन चौराहे से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 यामाहा फैजर मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.03.2025 को अभियुक्तगण द्वारा मौहल्ला रामपुरी, मुजफ्फरनगर में 01 महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया था जिसके दौरान महिला गिर गयी तथा चोटिल हो गयी,और अभियुक्तगण मौके से भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 80/2025 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
दिनांक 11.03.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि जिन दो बदमाशों ने कल मौहल्ला रामपुरी में महिला से पर्स लूटने की घटना की थी वे बदमाश उसी मोटर साईकिल पर आज मिमलाना रोड से शाहबुद्दीन चौराहे की तरफ किसी घटना का अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। अगर जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस शाहबुद्दीन रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करने लगी तभी 02 व्यक्ति मोटर साईकिल पर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया लेकिन मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को तेज गति से भगाकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवारों के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। बदमाशों की मोटरसाईकिल की गति तीव्र होने के कारण वह फिसल कर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें दोनो बदमाश घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
- मौ0 सारिक उर्फ चीची पुत्र मौ0 वकील निवासी गली न0 05 म0न0 341 महमूदनगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
- फिरोज पुत्र हसीन अल्वी निवासी गली न0 05 म0न0 337 महमूदनगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सारिक उर्फ चीची उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 67/21 धारा 34/392/411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
- मु0अ0सं0 70/21 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
- मु0अ0सं0 93/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
- मु0अ0सं0 277/22 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना भोपा जनपद मु0नगर
- मु0अ0सं0 339/22 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिविल लाईन मु0नगर
- मु0अ0सं0 80/25 धारा 309(6) बीएनएस थाना को0नगर मु0नगर (वाँछित)
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 80/25 धारा 309(6) बीएनएस थाना को0नगर मु0नगर (वाँछित)
बरामदगी-
02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
01 यामहा फैजर मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 12 एक्स 0448
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र श्योराण थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 500 गौरव सिद्धु थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 260 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 174 अमित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 1180 गगन चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 572 संदीप कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 914 मनीष कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 2445 रवि कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 1136 सैनी शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 810 मनेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।