आपको बताते चले कि खैराबाद कस्बा हिंदू मुस्लिम एकता व गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल बना हुआ है
जहां पर हिंदू व मुस्लिम एक साथ त्योहार को मानते हैं इसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती आफताब आलम हिंदू पक्ष के धर्मगुरु का कृष्ण आचार्य द्वारा अपील की गई है
कि सभी अपने त्योहार को मिलजुल कर मनाई और आपसी मिलजुल कर चले इसको लेकर उन्होंने खैराबाद कस्बे वासियों व पूरे अन्य लोगों से भी अपील की है
उनका कहना है कि मुफ्ती अल आफताब आलम का की ईश्वर वह अल्लाह के बंदे हैं सभी को एक साथ मिलकर दुनिया में रहना चाहिए और साथ ही मिलकर काम करना चाहिए वहीं पर उन्होंने बताया कि जुम्मे के दिन नमाज को 1:00 के बाद पढ़ने के लिए अपने धर्म के लोगों से अपील की है