कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चले जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री देववृत वाजपेयी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार श्री विकास यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.03.2025 की रात्रि को थाना छपार पुलिस की सलार कॉलेज, छपार के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में पशु चोरी सहित 05 अभियोगों में वांछित 01 शातिर चोर अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- थानाक्षेत्र छपार से दिनांक 18.11.2024 एवं 28.11.2024 को अलग-अलग स्थानों से पशु चोरी की घटना कारित की गयी थी जिनके सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
दिनांक 10.03.2025 की रात्रि को थाना छपार पुलिस द्वारा एनएच 58 पर सलार कॉलेज छपार के पास चेकिंग / गस्त की जा रही थी । चेकिंग के दौरान 01 व्यक्तिं संदिग्ध अवस्था में जाता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने के लिए आवाज दी गयी तो नहीं रुका तथा तेज कदमों से चलने लगा । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पीछा किया गया तो वह व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा । बदमाश के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी ।
परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । थाना छपार पुलिस द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपार पर पंजीकृत पशु चोरी के 02 अभियोगों तथा विद्युत चोरी के 03 अभियोगो में वांछित चल रहा था ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
- अनीस उर्फ मस्ताना पुत्र रफीक निवासी बडका थाना बडौत, बागपत, हाल पता समरगार्डन, 60 फुटा रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
बरामदगीः-
01 तमंचा मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त अनीस उर्फ मस्ताना उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 560/17 घारा 25 आर्म्स एक्ट लिसाडी गेट मेरठ ।
- मु0अ0सं0 675/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
- मु0अ0सं0 350/12 धारा 397/395/412/420 भादवि सरुरपुर मेरठ ।
- मु0अ0सं0 578/17 धारा 307 भादवि बागपत जिला बागपत ।
- मु0अ0सं0 579/17 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बागपत ।
- मु0अ0सं0 309/24 धारा 136 बिधुत अधि0 थाना छपार मुजफ्फरनगर । (वांछित)
- मु0अ0सं0 310/24 धारा 136 बिधुत अधि0 थाना छपार मुजफ्फरनगर ।(वांछित)
- मु0अ0सं0 330/24 धारा 136/137 बिधुत अधि0 थाना छपार मुजफ्फरनगर ।(वांछित)
- मु0अ0सं0 335/24 धारा 305(क)/317(2) बीएनएस छपार ।(वांछित)
- मु0अ0सं0 336/24 धारा 305(क)/317(2) बीएनएस छपार ।(वांछित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री सत्यप्रकाश यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 505 अमित कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 747 विनय थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1226 शिवम थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।