06 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, मौके पर 600 लीटर लहन किया गया नष्ट।
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद महोबा में आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निष्कर्षण पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक- 10.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमें प्रथम टीम द्वारा ग्राम बिलरही से 04 नफर अभियुक्तगण को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से मौके पर चार प्लास्टिक की पिपियो मे 20 – 20 ली0 कच्ची महुआ शराब (कुल 80 लीटर) नाजायज बरामद हुयी । तथा मौके पर ही 02 ड्रमो मे भरा 400 किग्रा लहन महुआ नष्ट किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशःमु.अ.सं. 48/25, 49/25, 50/25 व 51/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की गयी ।
इसी क्रम में गठित द्वितीय टीम द्वारा ग्राम सेलामाफ से 02 नफर अभियुक्तागण को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तागण उपरोक्त के कब्जे से मौके पर 06 प्लास्टिक की पिपियो मे 20 – 20 ली0 कच्ची महुआ शराब (कुल 120 लीटर) नाजायज बरामद करते हुये मौके पर ही एक प्लास्टिक के ड्रम मे भरा 200 किग्रा लहन महुआ नष्ट किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तागण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशःमु.अ.सं. 52/25 व 53/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.श्रीचन्द्र कुशवाहा पुत्र प्रेमचन्द्र कुशवाहा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बिलरही थाना श्रीनगर जनपद महोबा
2.अरिमर्दन सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिलरही थाना श्रीनगर जनपद महोबा
3.परी कबूतरा पत्नी शंकर कबूतरा उम्र 30 वर्ष निवासी किशोर गंज बिलरही थाना श्रीनगर जनपद महोबा हाल पता बिच्छू पहाड़िया महोबा थाना कोतवाली नगर महोबा
4.पायल कबूतरा पत्नी आयुष कबूतरा उम्र 28 वर्ष निवासी किशोर गंज बिलरही थाना श्रीनगर जनपद महोबा
5.मुस्कान कबूतरा पत्नी अक्षय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेलामाफ ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा
6.संगीता कबूतरा पत्नी पप्पू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सेलामाफ ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम-
प्रथम टीम-
1.उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह
2.उ0नि0 कन्हैयालाल पटेल
3.का0 राघवेन्द्र सिंह
4.म0का0 प्रिंयका यादव
द्वितीय टीम-
1.उ0नि0 संदीप विमल
2.उ0नि0 विजयशंकर पाण्डेय
3.आरक्षी नितेश कुशवाहा