बहराइच बॉलीवुड नाइट के साथ बहराइच महोत्सव का हुआ समापन
शहर के गेंद घर मैदान में तीन दिवसीय आयोजित हुआ महोत्सव
भजन, कव्वाली व कॉमेडी शो ने बिखेरे रंग
सिंगिंग डांसिंग से दर्शकों को भरा जोश
अपने जगह खड़ी हुए दर्शकों ने जमकर लगाए ठुमके
हजारों की संख्या में उमड़ी दर्शकों की भीड़
DM मोनिका रानी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में लगाई गई पुलिस
समापन के दौरान अधिकारी व जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
DM मोनिका रानी व MLA अनुपमा जायसवाल ने कलाकारों को किया सम्मानित
एहतियास में दूसरी बार मनाया गया बहराइच महोत्सव
आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का सकुशन हुआ समापन
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591