बुंदेलखंड के महोबा जिले में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब,प्रेस क्लब महोबा और राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पत्रकार संगठनों के बैनर तले एकत्रित हुए सैकड़ों पत्रकारों ने यूपी के सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता,एक सरकारी नौकरी और मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को फाँसी की सजा सहित पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की माँग की है।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीते दिनों दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से महोबा जनपद के पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।
अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद और प्रेस क्लब महोबा पत्रकार संगठनों के बैनर तले एकत्रित हुए सैकड़ों पत्रकारों ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में रघुपति राघव राजाराम गाकर शांतिपूर्ण विरोध जता मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की नमौजूदगी में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को सौंप पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता,एक सरकारी नौकरी,मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला दोषियों को फाँसी की सजा सहित पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की माँग की है।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया है कि जिस तरीके से प्रदेश में आएदिन पत्रकारों पर हमलों के मामले सामने आ रहे हैं इससे पत्रकार वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पत्रकारों ने सीतापुर मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर नजीर पेश करने सहित पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की माँग की है।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा,अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष वहीद अहमद,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बुंदेलखंड अध्यक्ष आनन्द तिवारी एवं जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा,अफसार अहमद, जयप्रकाश द्विवेदी, उमाकांत द्विवेदी,राजेश चतुर्वेदी, अनुज शर्मा,प्रकाश सक्सेना,आलोक शर्मा,रविन्द्र मिश्रा,जावेद बागवान, सरफराज कुरैशी,सुमित तिवारी,इमामी खाँ,विराग पचौरी,पंकज गुप्ता,नईमुर्ररहमान अंसारी,अशोक बाजपेयी,बिहारीलाल गाडगे,नितिन नामदेव,आशीष द्विवेदी,बी.डी.बंसल,विष्णु गुप्ता,रफीक खान,कमल चतुर्वेदी,वीरेंन्द्र सक्सेना,उपेंद्र द्विवेदी, आशीष अवस्थी,उमाशंकर,राहुल कश्यप,गोरेलाल कुशवाहा,धीरेन्द्र सिंह चौहान,सुरेश विश्वकर्मा आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।