हमीरपुर
हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र मे आज दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी के स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। और कार में सवार एक मासूम बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मुस्करा लाया गया ,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिवजी गुप्ता द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मुस्करा सीएचसी से जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया।
घायल चालक सचिन यादव ने बताया कि वे सरीला से शादी समारोह के राठ होते हुए वापस अपने घर कानपुर जा रहे थे और कार चलाते समय नींद आ जाने के कारण ये हादसा हो गया है।