थाना जानसठ पुलिस द्वारा शराब ठेके से चोरी के 02 अभियोगो का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार।(01 घायल सहित)।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ श्री राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.03.2025 की रात्रि को थाना जानसठ पुलिस की घटायन के जंगल में हुई बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 24/05.02.2025 की रात्रि को थाना जानसठ के घटायन में देशी शराब के ठेके व कैण्टीन से सामान चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
तथा दिनांक 27/28.02.2025 की रात्रि में थानाक्षेत्र मीरापुर के कस्बा मीरापुर से अग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 331(4),305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 07/08.03.2025 की रात्रि को थाना जानसठ पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र मीरापुर दलपत में गस्त की जा रही थी गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि
घटायन के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे है सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा बदमाशों का घेराव किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसर्मपण हेतु चेतावनी दी गयी लेकिन बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- राहुल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम फरीजपुर मान पदमावली थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।(घायल)
- शिवा पुत्र राम सिंह निवासी रामपुर बकली थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर।
बरामदगी का विवरण-
02 तमंचे मय 02 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
शराब ठेके से चोरी किया गया सामान।
घटना में प्रयुक्त 01 एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल नम्बर यूपी 20 बीसी 5043।
8370 रूपये नगद।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 31/2025 धारा 305ए,331(4),317(2) बीएनएस थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 109/2019 धारा 302,201,120बी,506 भादवि व 3(2)वी एससीएसटी एक्ट थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।
- मु0अ0सं0 33/2025 धारा 331(4),305ए बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 37/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 31/2025 धारा 305ए,331(4),317(2) बीएनएस थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 33/2025 धारा 331(4),305ए बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 37/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्र0नि0 श्री राजीव शर्मा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 विनोद कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 दीपक कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 207 अमित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- का0 1032 अनुज कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 324 नीटू थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- का0 374 विजय कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- का0 1767 केतन थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।