कासगंजअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज बीएसए ऑफिस में गोष्ठी और सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,
जिलाधिकारी व महिला आयोग सदस्य ने दीप प्रज्वलित किया,
महिला शक्तिकरण,नारी सम्मान,नारी सुरक्षा,चुनौतियों के लिए महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया,जनपद के अलग अलग स्कूलों से आई बालिकाओं ने स्टाल लगाकर मीना मच, पॉवर एंजिल, से जागरूक किया गया,
शक्ति,आत्मरक्षा,अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम में मेला/गोष्ठी में जिला महिला आयोग सदस्य डॉक्टर रेणु गौड व जिला अधिकारी सहित,आलाधिकारियों ने भाग लिया।