मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 26 किलो 447 ग्राम अवैध सूखा गांजा कीमत करीब 10 लाख ₹ बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा जनपद महोबा को अपराधमुक्त और सुरक्षित परिवेश प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड़ कार्यवाही के क्रम में जनपद महोबा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बरामदगी एवं ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक- 04.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महोबकंठ के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम को थानाक्षेत्र अन्तर्गत टुडर पक्की सड़क चकमार्ग के पास बहद ग्राम टुडर के पास से अवैध गाँजा लिये 02 नफर अभियुक्तों की सूचना पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी, इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। इस दौरान मौक से 01 नफऱ अभियुक्त उमेश राजपूत पुत्र सन्तोष राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम पचारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को पुलिस हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से 03 अदद बोरी मे 19 पैकेट जिसमे कुल 26 किलो 447 ग्राम सूखा गांजा नाजायज बरामद किया गया है इस दौरान घटना स्थल से एक नफर अभियुक्त मनीष राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी बड़खेरा बेलाताल थाना अजनर जनपद महोबा मौके से भागने में सफल हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना महोबकंठ में मु0अ0सं0-38/2025 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया, तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से टीम बनाकर दबिश दी जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह
- उ0नि0 फूलचन्द्र सिंह
- कां0 विजय निरंकारी
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- उमेश राजपूत पुत्र सन्तोष राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम पचारा थाना महोबकंठ
वांछित अभियुक्त- मनीष राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी बड़खेरा बेलाताल थाना अजनर जनपद महोबा
अपराधिक इतिहास अभियुक्त उमेश राजपूत पुत्र संतोष राजपूत उम्र 21 वर्ष-
- मु.अ.सं.56/20 धारा 60 एक्साइज एक्ट थाना महोबकंठ
- मु.अ.सं.17/23 धारा 323, 325, 504, 506 आईपीसी थाना महोबकंठ जनपद महोबा
- मु. अ. सं. 38/2025 धारा 8/28 NDPS Act थाना महोबकंठ