कासगंज इको कार रिपेयरिंग करते समय बनी आग का गोला, कार मिस्त्री ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई,
कार की रिपेयरिंग करते समय शॉर्ट सर्किट होने से अचानक कार में आग लग गई
और कार मैकेनिक ने भागकर अपनी जान बचाई देखते ही देखते इको कार जलकर खाक हो गई।
वहां मौजूद खड़े किसी शख्स ने जलती कार का वीडियो शूट कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल का दिया।
ये मामला थाना गंजडुंडवारा के ग्रीन पाब्लिक स्कूल के पास का बताया गया।