कानपुर। चमनगंज में दहेज लोभियों ने विवाह के महज 6 माह बाद ही दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर युवति को धक्के मारकर घर से निकाल दिया। युवति के गरीब पिता ने किसी तरह गिड़गिड़ाकर समझाकर बेटी को वापस ससुराल में दाखिल तो करवाया, लेकिन इस बार उसके पति, सास-ससुर, देवरों और नंदों आदि ने गालीगलौज और मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने बेचारी युवति पर अपने ही सगे भाइयों, यानि देवरों से अवैध संबंधों के झूठे आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी। दिन-रात जानवरों की तरह काम करवाया, खाने-पीने तक को तरसा दिया।
इससे डरकर पीड़िता ने खाना-पीना तक छोड़ दिया। सास-ससुर ने महंगी बाइक और 50 हजार नकद मायके से नहीं ला पाने पर जलाकर या खाने में जहर मिलाकर मार डालने की धमकियां दीं।
पति ने तीन-तलाक की धमकियां जारी रखीं। फिर भी गरीब बैटरी रिक्शा चालक पिता एक्स्ट्रा दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाया, तब दहेज लोभियों ने यवति को पीटकर घर से निकाल दिया।
सोमवार को चमनगंज निवासी सीनियर सिटीजन की 22 वर्षीय पुत्री द्वारा पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर दी गई तहरीर में ससुरालियों पर ये गंभीर आरोप लगाये गये हैं। पीड़िता ने बताया कि निकाह के महज चंद महीनों बाद ही पति ने, फिर सभी ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। एक वर्ष बीतने के पूर्व ही पति, सास-ससुर ने दोबारा से मारपीट करके, बिना सामान दिये ससुराल से बाहर निकाल दिया।
समझाईश के लिये पहुंचे पिता को भी सरेआम बेइज्जत किया। मां और बहनों के संग कमिश्नर के सामने पेश हुई पीड़ि़ता ने रो-रोकर ससुरालियों पर जिंदगी बर्बाद करने की कहानी बताई। इसपर कमिश्नर ने थाना चमनगंज को एप्लीकेशन मार्क करते हुये जांच एवं कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9454448588
9455858280