जनपदीय एसओजी एवं थाना अजनर की संयुक्त पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10.357 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 04 लाख ₹) बरामद हुआ है।
उ0प्र0 पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बरामदगी एवं ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में जनपद महोबा में आज दिनांक- 24.02.2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोबा व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय एसओजी एवं थाना अजनर की संयुक्त पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान तीन नफर अभियुक्तगण 1. पवन प्रजापति 2.अमित राजपूत 3. नरेन्द्र राजपूत के कब्जे से कुल 10.357 किलो अवैध सूखा गांजा नाजायज बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः 1. मु.अ.स. 36/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एम.वी. एक्ट 2. मु.अ.सं. 37/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3. मु.अ.सं. 38/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी उपरान्त जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीमः-
एसओजी टीम-
1.उ0नि0 शिवप्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट 2.उ0नि0 रवि कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांश
3.हे.कां. भूपेन्द्र सिंह 4.कां0 रंजीत सिंह 5.कां.निर्भय सिंह 6.कां. कुलदीप यादव
7.कां. सत्यम सिंह जादौन 8.कां. अभिषेक दुबे
थाना अजनर पुलिस टीम-
1.उ0नि0 हरि शंकर यादव 2.उ0नि0 राधामोहन त्रिवेदी
3.उ0नि0 ऋषी शुक्ला 4.का0 धीरज कन्नौजिया
गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी का विवरण-
- एक अदद बैग में सूखा गांजा 03.076 कि0ग्रा0 व एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में एक अदद मोबाइल पोको कम्पनी व 800 रुपये व् कब्जा अभियुक्त पवन प्रजापति पुत्र रम्मू प्रजापति उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम सौरा थाना महोबकण्ठ जनपद महोबा हाल पता हल्लू कालोनी थाना नौगाँव जिला छतरपुर म0प्र0
- एक अदद बैग में सूखा गांजा 02.139 कि0ग्रा0 व एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में एक अदद मोबाइल ओप्पो व 1200 रुपये व् कब्जा अभियुक्त अमित राजपूत पुत्र महेन्द्र राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष नि0 बजरंग कालोनी थाना नौगाँव जिला छतरपुर (म0प्र0) ।
- एक अदद बैग में 05.142 कि0ग्र0 सूखा गांजा व एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे मे एक अदद मोबाइल रियलमी डीएल व निर्वाचन पहचान पत्र व 1800 रुपये व् कब्जा अभियुक्त नरेन्द्र राजपूत पुत्र दृगचन्द्र उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्रा पचवारा थाना नौगाँव जिला छतरपुर (म0प्र0) ।