थाना खालापार पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर मोबाईल लुटेरे अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार । मोबाईल लूट की घटना का सफल अनावरण । अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाईल, अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर / सदर श्री राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21/22.02.2025 की रात्रि को थाना खालापार पुलिस की काली नदी पुल, शामली बाईपास पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर मोबाईल लुटेरे अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया 01 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 12.02.2025 को थानाक्षेत्र खालापार में अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाश द्वारा मोबाईल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खालापार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
दिनांक 21/22.02.2025 को थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल, शामली बाईपास पर चेकिंग की जा रही थी तभी 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें थाना खालापार पुलिस द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगे ।
बदमाश होने का शक होने पर थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया गया । तीव्र गति होने के कारण उक्त मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी तथा सवारों द्वारा मोटरसाईकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी ।
परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी को कोई असर नहीं हुआ । थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरा व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
- समीर उर्फ ओसामा पुत्र इलियास निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
बरामदगीः-
01 मोबाईल (लूटा गया)
01 स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त)
01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस .32 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त समीर उर्फ ओसामा का अपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 1161/19 धारा 117/120बी/143/147/148/149/188/307/323/332/ 336/353/427/436 भादवि व 43 जुवेनाईल जस्टिस एक्ट व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर ।
2- मु0अ0सं0 1634/17 धारा 147/148/149/324/452/506 भादवि थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
3- मु0अ0सं0 183/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
4- मु0अ0सं0 472/2019 धारा 379 भादवि 136 विद्युत अधि0 थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
5- मु0अ0सं0 529/2019 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
6- मु0अ0सं0 530/2019 धारा379/411 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
7- मु0अ0सं0 532/2019 धारा 414 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
8- मु0अ0सं0 85/2021 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
9- मु0अ0सं0 86/2021 धारा 307 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
10- मु0अ0सं0 87/2021 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
11- मु0अ0सं0 23/2025 धारा 304 बीएनएस थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री गनेश कुमार शर्मा थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 462 जयदीप नागर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 590 अनिल कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 70 शिवओम भाटी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
- का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
- का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।