जनपदीय एसओजी एवं थाना महोबकंठ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लोन कर्मियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाला 25000/- रुपये का ईनामिया शातिर वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा एवं खोखा कारतूस सहित लूट की सम्पत्ति की बरामदगी की गयी है।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में कई अभियोग हैं पंजीकृत-
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद महोबा में चोरी/लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक- 22.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ के नेतृत्व में गठित हुई पुलिस टीम थाना महोबकंठ क्षेत्रअन्तर्गत हुई लूट के सम्बन्ध में भ्रमणशील रहते हुए सुरागरसी पतारसी में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि लोन कर्मियों के साथ दिनांक 30.01.2025 को लूट की घटना कारित करने वाला ईनामिया शातिर पुरस्कार घोषित अपराधी अवैध तमंचा से लैस होकर किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की नियत से पचारा के पास छिपा हुआ है । इस सूचना पर जनपदीय एसओजी व थाना महोबकंठ की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम ने रुकने के लिए कहा तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया जिससे एक गोली अभियुक्त के लगने पर वह वहीं गिर गया, पास जाकर अभियुक्त का नाम पता व जामा तलाशी ली गयी तो पाया कि एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी है, अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेन्द्र मुखिया पुत्र महेन्द्र पाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बेरी थाना अजनर जनपद महोबा बताया, जो थाना महोबकंठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 28/2025 धारा 304/317(2) बीएनएस से संबंधित 25000/- रुपये का वाँछित था । जिसके कब्जे से मुकदमा वादी श्री आशीष नामदेव पुत्र रतीराम नामदेव निवासी वार्ड नं0 01 ग्राम बमनौराकला थाना बमनौरकला जनपद छतरपुर(म0प्र0) के साथ दिनांक 30.01.2025 को हुई लूट की घटना मे लूटे गये 26040/- रुपये मे से शेष बचे 6000/- रुपये नगद व एक अदद तमन्चा 315 बोर अवैध व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मुठभेड़ की घटना व अवैध शस्त्र कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 33/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त –
धर्मेन्द्र मुखिया पुत्र महेन्द्र पाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बेरी थाना अजनर जनपद महोबा
बरामदगी-
- लूटी गयी सम्पत्ति से शेष 6000/- रुपये नगद
- 01अदद अवैध तमंचा 315 बोर
- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीमों का विवरण-
जनपदीय स्वाट टीम-
1.उ0नि0 शिवप्रताप सिंह प्रभारी स्वॉट टीम
2.कां0 रंजीत कुमार
3.कां0 आशीष बघेल
4.कां0 निर्भय सिंह
गिरफ्तार करने वाली थाना महोबकंठ पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 राजेश कुमार
2.उ0नि0 सतीश कुमार शुक्ला
3.उ0नि0 प्रशान्त दीक्षित
4.उ0नि0 देवीशंकर मिश्रा
5.कां0 विजय निरंकारी
6.कां0 उमाशंकर यादव
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 28/25 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना महोबकंठ जनपद महोबा
2.मु0अ0सं0 33/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महोबकंठ जनपद महोबा
3.मु0अ0सं0 31/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजनर जनपद महोबा
4.मु0अ0सं0 224/22 धारा 323/325/504 भादवि थाना अजनर जनपद महोबा
5.मु0अ0सं0 57/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा
6.मु0अ0सं0 139/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजनर जनपद महोबा
7.मु0अ0सं0 255/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजनर जनपद महोबा