फर्रुखाबाद की कस्बा कायमगंज में आज दिनांक 22/02/2025 को भारती कृषक एसोसिएशन की पंचायत प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता की अध्यक्षता में मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज में हुई। पंचायत का संचालन रामवीर जाटव ने किया।
आज कि पंचायत में सर्वसम्मति से कहा गया कि थाना पुलिस कायमगंज द्वारा दिनांक 13/2/25 की घटना पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भी थाना कायमगंज में नहीं लिखी गयी।
फिर शासन प्रशासन की सख्ती से दिनांक 18/2/25 को रिपोर्ट लिखी गई।उसी दिन अभियुक्त प्रदीप सक्सेना की 8 बजे क्रास रिपोर्ट थाना प्रभारी निरीक्षक रामौतार
द्वारा झूठी रिपोर्ट अंकित की गई जो नितांत ही ग़लत है जांच कराकर अभियुक्तों का क्रास केस निरस्त किया जाए।
अभियुक्त बराबर जान-माल की धमकी प्रभारी निरीक्षक की सह पर दे रहे हैं।13/2/25 की घटना प्रभारी निरीक्षक कायमगंज द्वारा कराई गई है जो अभियुक्तों से साझ किए है।
यदि प्रदीप सक्सेना और उसके गुंडों को गिरफ्तार नहीं किया गया।मुन्नालाल सक्सेना व परिवार के किसी भी सदस्य के साथ घटना घटित होती है। जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज को जिम्मेदार माना जाएगा।
27 फरवरी 2025 को भारती कृषक एसोसिएशन और समस्त सहयोगी किसान संगठनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा।
पंचायत में रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष , ,मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव,प्रताप सिंह गंगवार प्रदेश संगठन सचिव,बिंदु सिंह गंगवार प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अर्चना द्विवेदी महासचिव महिला प्रकोष्ठ, रामवीर कानपुर मंडल अध्यक्ष,गोलू गुप्ता सचिव, वीरेंद्र गुप्ता नगर अध्यक्ष, राजेश यादव, विनीत आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश