चेकिंग के दौरान लूट के वांछित अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर किया फायर, जनपदीय एसओजी एवं थाना कोतवाली नगर महोबा की संयुक्त पुलिस टीम ने सिखलाए हुए तरीके से फायर करने वाले एवं लूट की घटना में संलिप्त 04 नफऱ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी सम्पत्ति, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सहित 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा एवं 02 जिन्दा कारतूस की बरामदगी करते हुये घटना का सफल अनावरण किया है।
- दिनांक- 18.02.25 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम बसौरा व पलका के मध्य 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना कोतवाली नगर के ग्राम पलका निवासी राजबहादुर के साथ मारपीट कर जेब में पडे 15,000/- रुपये छीन लिए गए थे। इस तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.स. 86/2025 धारा 115(2)/352/309(6) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रचलित की गयी।
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा उक्त घटित घटना का संज्ञान लिया गया व इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए घटना का सफल अनावरण किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय एसओजी एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीमों को लगाया गया ।
- गठित पुलिस टीमों द्वारा इस घटना के सफल अनावरण हेतु विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया व विभिन्न साक्ष्यों को संकलित किया गया, इसी क्रम में आज दिनांक 21.02.25 को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त एक ही मोटर साइकिल से किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से पसवारा से महोबा की तरफ आ रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस टीमें सक्रिय हुई और थानाक्षेत्र के महोबा से पसवारा के मध्य स्थित बिलाशी जंगल के पास पेड़ों के पीछे छिपकर अभियुक्तों का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद पसवारा की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी जिस पर चार व्यक्ति सवार थे, जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उन लोगों ने एक राय होकर तमंचा निकालकर निशाना साधकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस टीम ने सिखलाए हुए तरीके से अपना बचाव करते हुए मौके से 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.आशीष सिंह पुत्र करन सिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी मंगरौल कला बेलाताल थाना कुलपहाड जनपद महोबा 2. निखिल राजपुत पुत्र अरविन्द राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी टोलारावत थाना मझगवा जनपद हमीरपुर हालपता विच्छू पहाडिया थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा 3. प्रदुमन उर्फ त्रिदेव श्रीवास पुत्र मोती उम्र 19 वर्ष निवासी बिच्छू पहाडिया थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा 4. अमित पुत्र वृन्दावन अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरिया थाना अजनर जनपद महोबा को पकड़ लिया गया।
- गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित लूटे गये 15,000/- रुपयों में से 3,330/- रु. व 01 अदद मोबाइल SAMSUNG GALAXY की बरामदगी कर इस लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बारमदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5)/ 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है एवं पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर एक राय होकर फायर करने पर उनके जुर्म धारा 3(5)/109(1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 86/2025 धारा 3(5)/ 309(6)/352/115(2) / 317(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आशीष सिंह पुत्र करन सिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी मंगरौल कला बेलाताल थाना कुलपहाड जनपद महोबा
2.निखिल राजपुत पुत्र अरविन्द राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी टोलारावत थाना मझगवा जनपद हमीरपुर हालपता विच्छू पहाडिया थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
3.प्रदुमन उर्फ त्रिदेव श्रीवास पुत्र मोती उम्र 19 वर्ष निवासी बिच्छू पहाडिया थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
4.अमित पुत्र वृन्दावन अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरिया थाना अजनर जनपद महोबा
बरामदगी का विवरण-
- 01 अदद तमंचा 315 बोर
- 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- लूट के 3330 रु. नगद व एक अदद मोबाइल SAMSUNG GALAXY
- घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल UP95L9875 को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया
गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम-
- उ0नि0 शिवप्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट
- उ0नि0 रवि कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांश
- कां0 रंजीत सिंह 4. कां. आशीष बघेल
- कां.निर्भय सिंह 6. कां. कुलदीप यादव
- कां. सत्यम सिंह जादौन 8. कां. अभिषेक दुबे
गिरफ्तार करने वाली थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम-
- प्र0नि0 अर्जुन सिंह थाना कोतवाली नगर महोबा
- उ0नि0 सनय कुमार चौकी प्रभारी मनियादेव थाना कोतवाली नगर महोबा
- उ0नि0 सत्यम मिश्रा थाना कोतवाली नगर महोबा
- का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर महोबा
- का0 हरिओम थाना कोतवाली नगर महोबा
- का0 मुकेश कुमार थाना कोतवाली नगर महोबा
- का0 राजेश कुमार थाना कोतवाली नगर महोबा