थाना खन्ना पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 10 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 39,330/- रुपये बरामद किये गये है।
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध जुआ/सट्टा पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 21.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उ0नि0 अनुरुद्ध प्रताप सिंह को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
- उपरोक्त गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास कि सूचना पर सर्विस रोड़ से 02 किमी आगे रोड से बबूल के पेड की नीचे से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 10 नफर अभियुक्तगणों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 33,860/- रुपये व जामातलाशी 5,470/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुए।
- गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर 20/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 अनुरुद्ध प्रताप सिंह
2.उ0नि0 नरोत्तम सिंह
3.उ0नि0 प्रकाशवीर सिंह
4.का0 अमित कुमार 5.का0 हरनाम
6.का0 कुन्जबिहारी 7. का0 राजेश कुमार
बरामदगी का विवरणः-
कुल 39,330/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ता बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अमर सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम खण्डेह थाना मौदहा जिला हमीरपुर
2.घनश्याम पुत्र रामप्रसाद उम्र 34 वर्ष नि0 ग्राम बरभौली थाना खन्ना जिला महोबा
3.जयकरन पुत्र छोटे उम्र 40 वर्ष नि0 ग्राम बहिगा थाना खन्ना जनपद महोबा
4.अनीस पुत्र अतीक उम्र 35 वर्ष निवासी मौदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर
5.हुसैनी पुत्र स्व. वाकर उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम छानी थाना विवार जिला हमीरपुर
6.रवि पुत्र रामरुप सिंह उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम खन्ना थाना खन्ना जनपद महोबा
7.बच्चा पुत्र मो0 इसराईल उम्र 45 वर्ष नि0 ग्राम नराईच थाना मौदहा जिला हमीरपुर
8.नवल किशोर पुत्र माणिकचन्द्र उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम रतवा थाना मौदहा जिला हमीरपुर
9.शेखर सिंह पुत्र छोटा सिंह उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम पुरा थाना खन्ना जनपद महोबा
10.राजू पुत्र श्यामबाबू उम्र 45 वर्ष नि0 ग्राम मवईजार थाना विवार जिला हमीरपुर