शातिर अपराधी मैनपुरी निवासीके साथ औरैया में रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस के बीच हुई मुठभेड़।
राघवेंद्र सिंह अब तक न्याय जनपद औरैया
खबर जनपद औरैया से औरैया पुलिस की सतर्कता के चलतेशातिर अपराधियों के खिलाफ चल रही धर पकड़ अभियान के दौरान आज रात चेकिंग में मैनपुरी निवासी ने पुलिस के साथ हुईमुठभेड़ में अभियुक्त ने पुलिस के ऊपर अबैध तमंचे से दो राउंड की फायर।
पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी।
घायल अभियुक्त को पुलिस टीम ने प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बिधूना में कराया भर्ती।
अभियुक्त लवकुश उर्फ कुश निवासी कैरावली थाना करहल जनपद मैनपुरी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार किया गए अभियुक्त के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज।
औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के पशुआ पुल के पास पुलिस व अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़।