थाना खन्ना की पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गुटखा कीमत करीब 10 लाख 61 हजार रु./- सहित अवैध गुटखे के परिवहन में संलिप्त 01 पिकअप वाहन बरामद-
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में विधि विरुद्ध क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखने व ऐसे आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रचलित अभियान “ऑपरेशन धरपकड़” के तहत दिनांक- 18.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खन्ना श्री विनोद कुमार द्वारा गठित की गयी उ0नि0 चेतराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मिली सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाक्षेत्र के एक्सप्रेस-वे गहबरा तरफ पुल के पास बहद ग्राम खन्ना के पास से अवैध रुप से निर्मित गुटखे को पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहे 02 नफऱ अभियुक्तगण क्रमशः 1.लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता पुत्र रामकृष्ण उम्र करीब 50 वर्ष नि0 मु0 शंकर बाजार कर्वी थाना कोत0 कर्वी जनपद चित्रकूट 2. अच्छेलाल यादव पुत्र जगन्नाथ उम्र 48 वर्ष नि0 नरायनपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकप में लदे प्लास्टिक के 20 झालो में निर्मित गुटखा उधार स्वादिष्ट सुपारी ( प्रत्येक झाल में 10-10 पोलीथीन में 31-31 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 80-80 पाउज) व अलग 14 पोलीथीन (प्रत्येक पोलीथीन में 31-31 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 80-80 पाउच ) व 16 थाली स्टील बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना खन्ना में मु.अ.सं. 17/2025 धारा 318(4)/274 बीएनएस व 59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद पिकअप के प्रपत्र मौजूद न होने पर पिकअप को धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया। बाद गिरफ्तारी/बरामदगी अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया है ।
- बरामदगी का विवरणः-
एक पिकप में लदे प्लास्टिक के 20 झालो में निर्मित गुटखा उधार स्वादिष्ट सुपारी ( प्रत्येक झाल में 10-10 पोलीथीन में 31-31 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 80-80 पाउज) व अलग 14 पोलीथीन (प्रत्येक पोलीथीन में 31-31 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 80-80 पाउच ) व 16 थाली स्टील।
कुल कीमत 10,61,440 /रु0 तथा एक पिकप गाड़ी न0 UP90AT0380
गिरफ्तार अभियुक्त-
- लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता पुत्र रामकृष्ण उम्र करीब 50 वर्ष नि0 मु0 शंकर बाजार कर्वी थाना कोत0 कर्वी जनपद चित्रकूट
- अच्छेलाल यादव पुत्र जगन्नाथ उम्र 48 वर्ष नि0 नरायनपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- उ0नि0 चेतराम 2. उ0नि0 नरोत्तम सिंह
- हे0का0 बृजेन्द्र सिंह 4. का0 सुनील कुमार