राघवेंद्र सिंह अब तक न्याय जनपद औरैया
आपको बताते चलें औरैया विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी कखौतू दिबियापुर रोड औरैया मे एक मामला निकलकर सामने आया है!
जहां परपूंजीपतियों और अधिकारियों क़ी मिली भगत से गरीबों के हकों पर डाला गया डांका
एक सरकारी शिक्षक ने अपने रसूक के चलते अधिकारी से मिलकर फर्जी दस्तावेजो तरस कर अपनी पुत्रवधू के नाम से आवंटन करवाया काशीराम आवास जिला प्रशासन को भनक तक नहीं
पैसों की बल पर आसानी से करवा लेते हैं आवास आवंटन
आवंटन होने के बाद किराए पर उठाते हैं आवास और वसूलते हैं मोटा किराया!
शिक्षक की पुत्रवधू सरस्वती देवी ने मीडिया के सामने कबूला कि मेरा एक मकान सैनिक कॉलोनी औरैया में मौजूद है जिसमें सन 2013 से अब तक रह रहा हूं!
काशीराम आवास को 2013 से अब तक किराए पर ₹1000 में उठाया था!
न जाने काशीराम कॉलोनी में इसी तरह कितने आवास पूंजीपतियों किसी न किसी नाम से आवंटन करवा कर जो किराए पर उठा रखें है!
अगर उच्च स्तरीय जांच की जाए तो ऐसे कई मामले सामने निकल कर आ सकते हैं