फर्रूखाबाद, 19.02.2025, दिनांक 16.02.2025 को एल0ओ0सी0 पर शहीद हुए सुनील कुमार, सैन्य संख्या JC-343987h रैंक नायब सूबेदार, निवासी ग्राम दुल्लामई, थाना मेरापुर, तहसील सदर, जनपद फर्रूखाबाद निवासी शहीद की पत्नी श्रीमती रेखा को मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार की तरफ से मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री फर्रूखाबाद, ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा भाजपा सांसद, मुकेश राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, जिलाध्यक्ष भाजपा एवं जिलाधिकारी फर्रूखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी,व पुलिस अधीक्षक की उपस्थित में अनुग्रह अनुदान राशि रूपये 50.00 लाख प्रदान की गई, जिसमें से स्व0 श्री की पत्नी श्रीमती रेखा को रू0 35.00 लाख व शहीद के पिता श्री राज बहादुर को रू0 15.00 लाख प्रदान की गई।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश