शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन कचहरी कंपाउंड महोबा में पेंशनरों के लिए एक प्रसन्नता की बात सामने आई ।
बताते चले कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में फिजियोथैरेपी की नई मशीनों एवं विधान परिषद निधि से प्राप्त वाटर कूलर के शुभारंभ में पेंशनरों की भारी संख्या देखी गई
इस बाबत वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी के द्वारा बताया गया कि वैसे तो हम लोगों के द्वारा इन फिजियोथैरेपी की मशीनों का शुभारंभ वर्ष 2020 में कराया गया था जहां आज और नई फिजियोथैरेपी मशीनों का शुभारंभ जिले के आला अधिकारी के द्वारा कराया जा रहा है इससे पेंशनरों को शारीरिक रूप से फिट रखने में काफी मदद मिलेगी।
वही फिजियोथैरेपी के चिकित्सक सुरेश सिंह बताते हैं कि पेंशनर जब साठ बरस की अवधि में पहुंचते हैं तो उसके शरीर को सिर्फ़ मेडिसिन के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता बल्कि प्राकृतिक उपचार फिजियोथैरेपी मशीनों के जरिए पेंशनर के शरीर को फिट रखा जा सकता है।
इस बाबत इंडियन बैंक के एलडीएम सरोज कुमार से जानकारी हासिल करनी चाहि तो उन्होंने बताया कि समाज के हित में हमारा इंडियन बैंक हमेशा से अग्रणी रहा है और हमें इन वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा समाज के लिए कुछ अच्छा करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो हम बैंक अधिकारियों के लिए सौभाग्य की बात है।