कासगंज एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बडी सफलता 01 अवैध शस्त्र सप्लायर अभियुक्त गिरफ्तार,
अभियुक्त के कब्जे व मकान से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र/कारतूस व नशीला पदार्थ (चरस) बरामद,
गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में अपहरण, हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध किया है कारित, रह चुका है गैंगस्टर अपराधी,
थाना सहावर-गंजडुण्डवारा रोड एक मकान से गस्त के दौरान तलाशी में अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया,
पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूंछ तांछ की पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी तादात में बने हुए अवैध असलाह और नशीला पदार्थ बरामद कर खुलासा किया,