आज कसबा खैराबाद स्थित बुनियाद कॉलेज में उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डॉ. लका अंसारी ने बुनकरों की बदहाल स्थिति पर चर्चा करते हुए उनके उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।
खैराबाद के आलिम मुफ्ती आफताब आलम ने सभी लोगों को दीन की तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करने की बात कही साथ ही
उन्होंने सभी को ऑल
इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस से जुड़ने की गुज़ारिश की
इस मौके पर प्रसाद उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के जुनेद अनसारी/ मुफ्ती आफताब आलम/ईदगाह मुतवल्ली इकराम हुसैन/ मोहम्मद लियाकत, अब्दुल खालिक, मोहम्मद राशिद, कारी आजम, , इकराम अंसारी, बब्बू अंसारी, डॉ. अहमद बिसवां, और जिला सचिव इकबाल अहमद पुना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बुनकरों की समस्याओं को सुलझाने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने पर जोर दिया।