सीतापुर के कस्बा खैराबाद में स्थित मोहल्ला हटोरा चौकी का उद्घाटन लखनऊ के एडीजी प्रशांत कुमार ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, खैराबाद थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह, हटोरा चौकी इंचार्ज आकांक्षा, खैराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू गुप्ता, सभासद और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
कार्यक्रम के दौरान एडीजी प्रशांत कुमार ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की बात कही। साथ ही, सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने हटोरा चौकी के उद्घाटन को क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने कहा कि चौकी के संचालन से स्थानीय निवासियों को जल्द ही पुलिस सहायता और बेहतर सुरक्षा मिलेगी।