मुजफ्फरनगर :थाना छपार पुलिस व एसओजी की संकुक्त टीम द्वारा 06 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का सफल अनावरण, 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
अवगत कराना है कि जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव व थाना प्रभारी छपार श्री विकास यादव के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम दवारा 06 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 01.02.2025 को 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.01.2025 को वादी श्री दिलशाद पुत्र सुबेदीन नि0 ग्राम बसेडा थाना छपार जिला मु0नगर द्वारा थाना छपार पुलिस को अपने 06 वर्षीय पुत्र के गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। दिनांक 31.01.2025 को ग्राम बसेडा में वादी के मकान के पास बन्द पडे मकान से प्लास्टिक के कट्टे में उक्त बच्चे का शव बंधा हुआ बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 15/25 धारा 137(2)/103(1)/238(क) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में 03 टीम गठित की गयी तथा थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 01.02.2025 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त गमछा, रस्सी आदि बरामद किये गये।
बरामदगी का विवरण-
- आलाकत्ल गमछा
- प्लास्टिक के 02 कट्टे व रस्सी (शव को छिपाने में प्रयुक्त)
हत्या का कारण- बाल अपचारी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक बालक उसके घर पिल्ले को ढूंढता हुआ था, वहां पर मैने उसके साथ कुकर्म किया, मृतक बालक द्वारा कुकर्म की बात अपने घर बताने को कहा जिससे मैं डर गया था तथा मैनें गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर बंद पडे मकान के बाहर रख आया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री विकास यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- प्रभारी एसओजी निरीक्षक श्री सुभाष अत्री मय एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री मदन पाल थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सत्यप्रकाश थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- है-0का0 747 विनय थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 505 अमित कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 1226 शिवम चौधरी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 2238 वेदराम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 2186 शमीम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 2035 प्रशान्त थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 2212 दीपक सैनी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।