गड़ा हुआ धन की आशंका पर अंधेरी रात में खुदाई कर चोरी की योजना बना रहे 08 नफर अभियुक्तों को थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 08 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कार सहित खुदाई करने में प्रयुक्त उपकरण फावड़ा, कुल्हाड़ी, सब्बल, तसला व पूजन सामग्री की गयी बरामद-
- महाकुंभ- 2025 के दृष्टिगत जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को विकसित कर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, साथ ही थानाक्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
- इसी क्रम में दिनांक 01.02.2025 को थाना महोबकंठ प्र0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र में आपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु थानास्तर पर उ0नि0 राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ा लिलवा के बाहर स्थित माता जी के मन्दिर के कैम्पस में चोरी करने वाला एक गैंग किसी तांत्रिक की मदद से मन्दिर प्रागण में गड़ा धन खोदकर चोरी करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व दबिश देकर 08 नफऱ अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार सहित खुदाई करने में प्रयुक्त उपकरण फावड़ा, कुल्हाड़ी, सब्बल, तसला व पूजन सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है, इस दौरान इनका 01 साथी मौके से भागा हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।
- इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से गड़ा हुआ धन चोरी कर निकालने की योजना में प्रयुक्त 02 अदद फावड़ा, 02 अदद तसला लोहे के, 04 अदद टार्च, एक पन्नी मे फूल/माला, अगबत्ती, बतासे, 02 बण्डल श्याम बीडी, माचिस , 05 अदद मोमबत्ती, अतर की शीशी, एक सरौता, एक नारियल, 08 अदद मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त एक अदद कार सफेद रंग S-PRESSO नं0 UP 95 S 9683 को बरामद किया गया है, बरामद कार के प्रपत्र न होने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना महोबकंठ में मु0अ0सं0- 22/25 धारा 313/112 बीएनएस व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- अनवर खान पुत्र अहमद खान उम्र करीब 58 वर्ष, निवासी ग्राम कोहनिया थाना महोबकंठ जिला महोबा
- दीपेन्द्र राजपूत पुत्र कुंवर लाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम लोहरगांव थाना महोबकंठ जनपद महोबा
- राजकुमार अहिरवार पुत्र बूठे अहिरवार उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम सरसेड थाना हरपालपुर छतरपुर म0प्र0
- बूठे अहिरवार पुत्र स्व0 चंदे अहिरवार उम्र 57 वर्ष नि. सरसेड थाना हरपालपुर जिला छतरपुर म0प्र0
- हरि सिंह अहिरवार पुत्र राजू उम्र 24 वर्ष निवासी सरसेड थाना हरपालपुर जिला छतरपुर म0प्र0
- संतोष अहिरवार पुत्र बच्चू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोहनिया थाना महोबकंठ जिला महोबा
- अनवर हुसैन पुत्र सफी मोहम्मद उम्र 46 वर्ष निवासी खटिकियाना मोहल्ला बसारी दरवाजा वार्ड न0 16 थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर म0प्र0
- इलियास खान पुत्र सुलेमान खान उम्र 50 वर्ष निवासी डेरी रोड वार्ड न0 20 थाना सिविल लाइन जिला छतरपुर म0प्र0
- वांछित अभियुक्त- हृदेश राजपूत पुत्र कुंवर लाल निवासी ग्राम लोहरगावं थाना महोबकंठ जिला महोबा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- उ0नि0 राजेश कुमार 2.उ0नि0 सतीश कुमार शुक्ला 3. उ0नि0 फूलचन्द्र सिंह
- उ0नि0 देवीशंकर मिश्रा 5. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह 6. उ0नि0 प्रशान्ति दीक्षित
- का0 विजय निरंकारी