जालौन जिले के कोंच- बीते 21 बर्ष पूर्व 1 फरवरी को आज ही के दिन पुलिस बर्बरता व निरंकुशता का विरोध करने पर क्षेत्र के दो सगे भाई व एक अभिन्न दोस्त की हत्या की गई थी
जिसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फल वितरण एवं पौधारोपण कर उनके नामो के पौधे रोपे गये वही ग्राम तीतरा खलीलपुर में हवन पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए कार्यक्रम की मुख्यअतिथि एसडीएम ज्योति सिंह प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
ग्राम तीतरा निवासी महेन्द्र सिंह निरंजन उनके छोटे भाई एमपीडीसी महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री सुरेंद्र सिंह निरंजन एवं उनके अभिन्न मित्र दयाशंकर झां को कोंच कोतवाली के अन्दर तत्कालीन कोतवाल देवदत्त राठौर ने बर्बरता कर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर क्षेत्र की हस्तियों को क्षेत्रवासियों से छीन लिया था।
जिसके बाद देवदत्त राठौर की जेल में निरुद्ध रहते मौत हो चुकी है उक्त घटना 21 बर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्रवासी 1 फरवरी का वह काला दिन कभी नहीं भूलते हैं शनिवार को नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वागीश्वरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने कहा कि हमारे नगर की तीन हस्तियों को सबके बीच छीन लिया गया था जो बहुत ही दुख दायक था
वही चिकित्सक डॉ०दिनेश उदैनिया ने कहा कि जान देने की बात तो बहुत करते है लेकिन दयाशंकर झा ने अपनी मित्रता को जीवंत कर दिया और उन्हें दोस्ती की मिशाल दी जाती है एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि काम से नाम होता है और नगर जो तीनों लोगों के साथ घटना हुई और तीनों की दोस्ती को युगों युगों तक याद की जाएगी
दोस्ती हो तो ऐसी जो नाम कर जाये वही बरिष्ठ पत्रकार इंजी० असद अहमद उपजा के पूर्व अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव राजीब रेजा सन्तोष तिवारी बब्बू राजा नरी ने तीनों लोगो को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद परिषर में आम अशोक अमरूद बेलपत्र आंवला का पौधारोपण किया गया शहीदों की याद में तीतरा में संचालित महेंद्र सुरेन्द्र दयाशंकर मेमोरियल महाविद्यालय में गायत्री शांति पाठ व हवन कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए शहीदों के परिजनों ने उनकी प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की, तदुपरांत हवन पूर्णाहुति में शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार ऋषि ने सभी का आभार प्रकट किया इस दौरान मीरादेवी निरंजन उषा झा राजू निरजंन रत्नेश झांकन्हैया झां शिव कुमार निरजंन शिव प्रसाद निरजंन अमित यादव राघवेंद्र तिवारी विजय विक्रम सिंह केदार निरजंन राहुल तलवाड़ बब्बू राजा पारस वर्मा राजीव रेजा दुर्गेश कुशवाहा,मृदुल दांतरे, दिलीप पटेल बसंत अग्रबाल श्याम जी शर्मा मानवेन्द्र पटेटिया विवेक द्विवेदी सौरभ पुरवार विकास पड़री वैभव अग्रबाल निखिल गिरवासिया ऋषभ गिरवासिया राजुल बाबू अग्रबाल निखिल अग्रबाल अरुण कनकने जग्गू यागिक अतुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे है।