जनपद महोबा की थाना श्रीनगर, आबकारी एवं जीएसटी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, अवैध रुप से शराब का परिवहन कर रहे 01 अभियुक्त को मय ट्रक के साथ किया गिरफ्तार, इस दौरान ट्रक से लगभग ₹ 50 लाख/- कीमत की 675 पेटी गैर प्रान्त की अग्रेजी शराब बरामद।
महाकुंभ- 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निष्कर्षण पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक- 01.02.2025 को थाना श्रीनगर, आबकारी पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा अवैध रुप से शराब का परिवहन किए जाने के सम्बन्ध एक सटीक सूचना प्राप्त हुई, सूचना के क्रम में जीएसटी टीम को साथ में लिया गया, संयुक्त टीम द्वारा सूरा चौराहे के पास चेकिंग के दौरान ट्रक नं. UP32EN4651 को रोककर चेक करने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक लेकर कस्बा श्रीनगर की ओर भागने का प्रयास किया गया, जिसका पीछा करके कस्बा श्रीनगर आरटीओ कार्यालय के सामने ट्रक को रोक लिया गया, इस दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लदी गैर प्रान्त की 454 पेटी में 21,792 पौवा (इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब) व 221 पेटी में 5,304 अद्धी (इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब) 5,911.56 लीटर कुल कीमती 49,13040 रूपए की बरामद की गयी है। इस बरामदगी के आधार पर थाना श्रीनगर में मु.अ.सं. 21/2025 धारा 320/336(3)/338 बीएनएस व 60/63/72 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक के उपरान्त गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया व बरामद ट्रक को सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- राजदीप राजपूत पुत्र लेखराज राजपूत निवासी गुरूनानक नगर थाना डावा जनपद लुधियाना, पंजाब।
बरामदगी –
- अभियुक्त के कब्जे से ट्रक नं. UP32EN4651, ट्रक में लदी 376 बोरी पुट्टी मिट्टी के नीचे 454 पेटी में 21,792 पौवा व 221 पेटी में 5,304 अद्धी (इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब) 5,911.56 लीटर नाजायज बरामद होना । बरामद शराब की अनुमानित कुल कीमत 49 लाख 13 हजार 40 रूपए है।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम –
- थाना श्रीनगर पुलिस टीम-
- व0उ0नि0 कन्हैयालाल 2.उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह 3.उ0नि0 कन्हैयालाल पटेल
- उ0नि0 सुरेश कुमार यादव 5 .हे0का0 ओमप्रकाश, थाना श्रीनगर
- आबकारी पुलिस टीम-
- आबकारी निरीक्षक कनीज फातिमा
- हे0का0 भूपेन्द्र 3.का0 मुइनीउद्दीन फारूकी 4.का0 आशिक अली, आबकारी महोबा