कोंच: अखिल भारतीय युवा कोली / कोरी समाज (रजि.), नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० इंजीनियर खेमचन्द्र कोली के निर्देशानुसार, जनपद जालौन की जिला इकाई द्वारा नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में नववर्ष समाज मिलन समारोह का आयोजन मु० भगतसिंहनगर, कोंच में पानी की टंकी के पास किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मा० गनेशीलाल जी, पूर्व मंत्री और सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उ०प्र० ने इस अवसर पर कहा कि समाज के एकता और विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। विशिष्ट अतिथि मा० लखनलाल, पूर्व प्रधान और जिलाध्यक्ष, ने भी समारोह को संबोधित किया और समाज के उत्थान पर जोर दिया।
अध्यक्षता मा० परशुराम वर्मा, नगर अध्यक्ष अ० भा० यु० कोली / कोरी समाज नगर कोंच, ने की। संयोजक और संचालक देवेन्द्र कुमार वर्मा एड., कार्य. प्रदेश अध्यक्ष अ० भा० यु० कोली / कोरी समाज उ० प्र० ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया। उद्घाटनकर्ता श्री श्री 1008 ज्ञानदास जी महाराज, आजीवन अध्यक्ष किष्किन्धा मन्दिर कोरी समाज कमेटी कोंच, ने समाज के गौरव और वीरता की परंपरा पर प्रकाश डाला।