राघवेंद्र सिंह औरैया
खबर जनपद औरैया से पुलिस
अधिकारियों द्वारा अपराध एवं
अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये
जा रहे अभियान में दिबियापुर थाने
क़ी पुलिस ने दो शातिर चोरो को
गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता
प्राप्त की है!
गिरफ्तार किए गए चोरों द्वारा क़ी गई
चोरी मे बेश कीमती जेवरातो क़ी
कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई
गई है!
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर
शंकर के निर्देशन में क्षेत्राअधिकारी
महेंद्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण
मे दिबियापुर थाना पुलिस द्वारा दो
शातिर चोरों में रोहित गिहार उर्फ
बुंदेला बादल गिहार क़ो गिरफ्तार
किया गया!
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनके ऊपर
कई थानों में संगीन धाराओं में
मुकदमे पंजीकृत हैं!
जिनकी कब्जे से एक बड़ा मंगलसूत्र
एक जंजीर एक जोड़ी कड़वा चांदी
दो अंगूठीसोने की घड़ी एवं नकब
लगाने के औजार बरामद किए गए हैं!
पुलिस अधीक्षक ने चोरों को
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
को₹15000 का नगद पुरस्कार भी
दिया है!