महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
आपको बता दे की महोबा सिंचाई विभाग में निर्माण के संबंध में टेंडर में एक धांधली की का कारनामा सामने आया है जहां कि पीड़ित ठेकेदार धीरेंद्र सिंह निवासी बजरिया महोबा ने शासन को शिकायती पत्र लिखकर महोबा जिलाधिकारी से पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई ।
पीड़ित धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस काम के लिए स्थानीय ठेकेदार ने कम दर में निविदा डाली तो उसे अधीक्षण अभियंता ने निरस्त कर दिया और अपने चहते ठेकेदार का टेंडर पास कर दिया ठेकेदार ने आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता के चाहिए ठेकेदार के प्रपत्र भी अधूरे थे फ़िर भी मनमाने ढंग से अधीक्षण अभियंता द्वारा अपने चहेते ठेकेदार को टेंडर दे दिया गया और मेरा टेंडर निरस्त कर दिया गया
पीड़ित ठेकेदार धीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग से मामले में उचित जांच कराकर मामले से लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।