थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहे 02 अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड़ किया गया घायल/गिरफ्तार।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण, चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी मीरापुर श्री बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08/09.01.2025 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड़ ईदगाह रोड से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण, चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद किए गए। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.01.2025 को रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुन्तसिर कालोनी ईदगाह रोड पर रात्रि गस्त कर रही थी गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग होते रोकने की कोशिस की गयी लेकिन दोनो व्यकितयों द्वारा पुलिस से बचने के वहां से भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों की घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्तों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनो बदमाश घायल हो गयें।
थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- सरफराज उर्फ कल्लू पुत्र मुन्ने निवासी मौ0 नौधा थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
- मलखान पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ चान्दानंगली थाना हलदौर जनपद बिजनौर।
बरामदगी-
02 तमंचे मय 03 जिन्दा, 01 मिस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
02 मोबाईल फोन।
500 रूपये नगद।
चोरी करने के उपकरण- 01 सब्बल, 01 पेचकस, 01 हथौड़ा, 01 प्लास व 02 आरी के ब्लैड।
चोरी किया गया सामान- 01 लहंगा, 01 मोबाईल चार्जर सेमसंग कम्पनी, 01 प्रेस, 01 सिम, आर्टीफिशियल 02 गले के हार, 02 कान के झुमके, 01 कान के टापस व 02 अंगुठी।
▪01 एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल नम्बर यूपी 20 सीपी 1054(घटना में प्रयुक्त)
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज उर्फ कल्लू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-1027/16 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-85/17 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-612/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-908/16 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-959/16 धारा 120बी/380/411/414/457 भादवि कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-588/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-883/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-901/18 धारा 907/399/402 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-907/18 धारा 411/413/414 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-558/18 धारा 380/411 भादवि थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-1102/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-274/12 धारा 379/411 भादवि थाना नहनौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-335/12 धारा 411/136 बिद्दुत अधि. थाना नहनौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-356/12 धारा 380/411/457 भादवि थाना नहनौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-360/12 धारा 307/401 भादवि थाना नहनौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-362/12 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना नहनौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-435/12 धारा 18/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना नहनौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-319/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-214/16 धारा 13 जुआ अधि. थाना नहनौर, बिजनौर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त मलखान पुत्र गम्भीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-205/24 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना कोतवाली देहात, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-588/18 धारा 380/411/454 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-612/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-615/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-901/18 धारा 307/399/402 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-902/18 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-907/18 धारा 411/413/414 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-558/18 धारा 380/411 भादवि थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-003/13 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-015/13 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-137/13 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-109/13 धारा 380/411/457 भादवि थाना नगीना, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-161/11 धारा 380/411/457 भादवि थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-162/11 धारा 380/411/457 भादवि थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-163/11 धारा 380/411/457 भादवि थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-1068/06 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-67/08 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-127/08 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-287/08 धारा 110 जी. सीआरपीसी थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-399/12 धारा 3(1) यू.पी. गुण्डा एक्ट थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-547/09 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना हलदौर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-1102/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
- मु0अ0सं0-883/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली शहर, बिजनौर।
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री आनन्द कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 184 कालूराम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 55 जितेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 802 सचिन चौधरी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 360 मोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE