गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 28 लाख रुपये के 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट, 50 लाख 70 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त कैण्टर बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मीरापुर श्री बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.12.2024 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा कंटेनर से सामान चोरी करने के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को कस्बा बहसूमा में स्थित मेजर आशाराम इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट, 50 लाख 70 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त कैण्टर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.12.2024 को वादी उस्मान पुत्र खलील निवासी ग्राम बसी थाना गंगोह, सहारनपुर द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वह सहारनपुर आईटीसी कम्पनी से कंटेनर में सिगरेट के 834 कारटून लेकर लखनऊ जा रहा था । रात्रि में वह मीरापुर –बिजनौर बाईपास स्थित होटल पर रूका था जहां उसके कंटेनर से अज्ञात चोरों के द्वारा सिगरेट के कारटून चोरी करने की घटना कारित की गयी।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 205/2024 धारा 305(C) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना मीरापुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.12.2024 को उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर कस्बा बहसूमा में स्थित मेजर आशाराम इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट, 50 लाख 70 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त कैण्टर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- नरेन्द्र पाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मांगलौर थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर, हाल पता राधा कॉलोनी कस्बा व थाना सिकारपुर, बुलंदशहर।
बरामदगी-
17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट (अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये)
50 लाख 70 हजार रुपये नगद
▪घटना में प्रयुक्त 01 कैण्टर UP 14 GT 3628
पूछताछ का विवरण- प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17.12.2024 की रात्रि को मीरापुर-बिजनौर बाईपास पर स्थित 01 होटल पर खडे कंटेनर से चोरी की घटना कारित की थी।
हमने कंटेनर से सिगरेट से भरे 126 कारटून चोरी किये थे जिन्हे हम बरामद कंटेनर में भरकर ले गये थे। हमने चोरी किये गये सिगरेट के कारटूनों में से 109 कारटून को दिल्ली में गौरव सैठी को 60 लाख रुपये में बेच दिया था।
सिगरेट को बेच प्राप्त धन में से 09 लाख रुपये अपने अन्य साथियों को दे दिये थे तथा शेष 51 लाख रुपये अपने पास रख लिये। 30 हजार रुपये मैने खर्च कर लिये तथा बरामद 50 लाख 70 हजार रुपये वही है जो मैने सिगरेट बेच कर अर्जित किये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र पाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 205/24 धारा 305(सी),317(2) बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0स0 391/24 धारा 305(सी),317(2),61 बीएनएस थाना सादाबाद, हाथरस।
3.मु0अ0स0 373/19 धारा 401,414 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
4.मु0अ0स0 375/24 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना हापुड देहात, हापुड।
5.मु0अ0स0 340/13 धारा 286,395,397,412 भादवि थाना नखासा, सम्भल।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
2.उ0नि0 श्री विरेन्द्र कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
3.उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
4.उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
5.है0का0 184 कालूराम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
6.का0 802 सचिन कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
7.का0 55 जितेन्द्र कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
8.का0 938 रोहित विधुडी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
9.है0का0 इरफान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
10.का0 कुलदीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
नोट- थाना मीरापुर पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है तथा ट्रांसपोर्टर श्री हरनेक सिंह द्वारा भी पुलिस टीम को 01 लाख 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।