लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूढ़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बिजली के उपकरण में शॉर्ट सर्किट के कारण एक पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लग गई।
इस घटना में करीब 3000 मुर्गियां जलकर खाक हो गई फार्म के मालिक मोहम्मद सलीम ने बताया कि उन्होंने बैंक से 5 लाख रुपये का लोन लेकर इस फार्म को शुरू किया था।
फार्म में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही पूरी फार्म जलकर खाक हो गया इस हादसे में फार्म में रखी सामग्री और संरचना भी जल गई।
मोहम्मद सलीम ने बताया कि फार्म में करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 3000 चूजों की जलकर मौत हो गई, जिससे उनकी आजीविका पर भारी असर पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल अनिल यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और नुकसान का आंकलन शुरू किया।
मोहम्मद सलीम ने सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है, ताकि वे अपने जीवन और व्यवसाय को दोबारा शुरू कर सकें।