जनपद जालौन के कोंच महेशपुरा रोड स्थित सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में 13 वां युवा महोत्सव एवं खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कोंच उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र पचौरी कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वही महाविद्यालय के प्रबंधक आशुतोष हूंका कोअर्डीनेटर कन्हैया कुमार,बृजेंद्र निरंजन,मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं तैयबा सिद्दीकी ने अतिथियों को बैच व फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
और कार्यक्रम का संचालन मृदुल दांतरे द्वारा किया गया सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय के छात्र एवं सेठ बद्री प्रसाद आई. टी. आई. के छात्रों द्वारा खेला गया। जिसमें सेठ बद्री प्रसाद की छात्रा रक्षा कुमारी ने लंबी कूद में प्रथम स्थान पाया व द्वितीय स्थान पर राधा तथा नितिन कुमारी ने तीसरा स्थान पाया। वही इन छात्राओं ने स्थान पाकर महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर कोंच कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय, खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, कन्हैया कुमार, बृजेंद्र निरंजन, मनोज कुमार श्रीवास्तव, तैयवा सिद्दीकी, गोलू सिद्दीकी, मनस्वी पाल, मनोज कुमार, सौम्या, सत्यप्रकाश, पूनम, ईसान आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।