थाना शाहपुर पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 05 अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार ।
अभियुक्तगण के कब्जे एवं निशादेही से चोरी की 08 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 02 चेसिस, 01 इंजन व वाहन काटने / खोलने के औजार व अवैध शस्त्र बरामद किए गए ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर / लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.12.2024 को थाना शाहपुर पुलिस की बरवाला रोड पर बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 01 अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्तगण को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के अभियुक्त के कब्जे एवं निशादेही के आधार पर चोरी की 08 मोटरसाईकिल, 02 स्कूटी, 02 चेसिस, 01 इंजन तथा वाहन खोलने / काटने के औजार तथा अवैध शस्त्र बरामद करते हुए 02 अन्य अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 25.12.2024 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बरवाला रोड पर चेकिंग की जा रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तगण 01 मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरवाला की तरफ से आ रहे हैं । सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सघनतापूर्वक चेकिंग की जाने लगी । कुछ समय पश्चात बरवाला की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें देखकर मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया कि यही वे व्यक्ति हैं ।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवारों के नजदीक आने पर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की निय़त से फायर करते हुए मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया । कुछ दूर जाकर बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया गया ।
बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिर समझ कर मोटरसाइकिल रास्ते पर छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे ।
पुलिस टीम द्वारा सिखलाए गए तरीके से फायर से बचते हुए बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते रहे ।
पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 बदमाश मौके से फरार हो गए ।
थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को मौके से तथा फरार 02 बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए तथा निशादेही पर बरवाला रोड के किनारे बंद पड़े ढाबे से 07 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 02 चेसिस, 01 इंजन तथा वाहन खोलने / काटने के औजार बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-
- टीटू उर्फ सागर पुत्र भगवानदास निवासी बहरामपुर थाना जानी मेरठ (घायल) ।
- सादिक पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बहरामपुर थाना जानी मेरठ
- शाहनवाज पुत्र सलाउद्दीन निवासी भोला, थाना जानी, मेरठ ।
- शाहरुख पुत्र बिलाल निवासी ग्राम थिरोट थाना रोहटा मेरठ ।
- मुन्ना पुत्र यासीन निवासी ग्राम भोला थाना जानी मेरठ । बरामदगीः-
हीरो पैशन प्रो0 रजि0 नम्बर DL 5 SBZ 8836 ।
हीरो पैशन एक्स प्रो0 रजि0 नम्बर DL3SEL1908 ।
हीरो स्पलैण्डर प्लस रजि0 नम्बर UP16ED9461 ।
हीरो स्पलैण्डर प्लस रजि0 नम्बर DL5SCE8046 ।
हीरो स्पलैण्डर प्लस रजि0 नम्बर UP13BW3064 ।
हीरो होण्डा स्पलैण्डर रजि0 नम्बर HR51H5884 (मय फर्जी नम्बर प्लेट) ।
हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस रंग नम्बर DL13SA3951 (मय फर्जी नम्बर प्लेट ) ।
हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो काला रजि0 नम्बर UP14BE2876 (मय फर्जी नम्बर प्लेट) ।
स्कूटी एक्टीवा रजि0 नम्बर UK08AL1637 ( बिना नम्बर प्लेट ) ।
स्कूटी प्लेजर रजि0 नम्बर UP15AP7951 ( बिना नम्बर प्लेट की ) ।
02 चेसिस ।
01 इंजन ।
02 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
वाहन खोलने / काटने के औजार । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त टीटू उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः- - मु0अ0सं0 04/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-49, नोएडा ।
- मु0अ0सं0 51/2022 धारा 379/411 भादवि थाना क्रासिंग, गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 54/2022 धारा 34/379/411 भादवि थाना क्रासिंग, गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 1598/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 1058/2019 धारा 379/411 भादवि थाना विजयनगर, गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 1488/2022 धारा 34/379/411 भादवि थाना विजय नगर, गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 600/2022 धारा 379/411 भादवि थाना विजयनगर, गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 720/2022 धारा 379/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर ।
- मु0अ0सं0 836/2022 धारा 379/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर ।
- मु0अ0सं0 843/22 धारा 379/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर ।
11-मु0अ0स0 844/22 धारा 34/411/414/482 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
12-मु0अ0स0 308/17 धारा 392 भादवि थाना बिनौनी बागपत ।
13-मु0अ0स0 310/17 धारा 25 ए एक्ट चालानी थाना बिनौनी बागपत ।
14-मु0अ0स0 558/18 धारा 411/414/420 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ ।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय वाहन चोर प्रवृत्ति के अपराधी हैं जिनके द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में वाहन चोरी की घटनाएं कारित की गयी हैं । थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- थानाध्यक्ष श्री दीपक चौधरी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- व0उ0नि0 श्री सुभाष यादव थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री गजेंद्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 महेंद्र चौधरी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 प्रेम चंद शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- का0 शिवम यादव थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- का0 ऋतिक कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- का0 सोनू कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- का0 अनिल कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
- नितेश कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।