मुरादाबाद जनपद थाना भोजपुर क्षेत्र के एक पीड़िता किसान अंगूरी देवी पत्नी श्याम सिंह निवासी सिढावली ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है। मेरा खेत चांदपुर एतमाली के रकवे में आता है जिसकी गाटा संख्या 549 550 व 551 है। मेरा तीन बीघा भूमि है जो कि मेरे नाम है।
दरअसल मुरादाबाद काशीपुर तक हाईवे का सड़क निर्माण कराया जा रहा है पीड़ित किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे खेत के बराबर में सतीश का खेत है जिसमें सड़क निर्माण के लिए 10 फुट गहरी मिट्टी उठाई जा रही है। पास में ही ढेला नदी है उधर 10 फीट मिट्टी उठाई जा रही है जिससे मेरे खेत की मैढ़ गिर रही है बरसात के मौसम में मेरा खेत तालाब के रूप में तब्दील हो जाएगा।
जिसमें कोई फसल भी नहीं हो सकती। जिससे आसपास किसानों के खेतों को नुकसान हो रहा है। जिसे साफ देखा जा सकता है तस्वीरे बता रही है ,अवैध खनन का कारोबार वेखोफ धड़ल्ले से चल रहा है।
पीड़ित ने बताया उनका खेत थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर एहतमाली में है, जहां उनके पड़ोसी सतीश ने अपने खेत से अवैध मिट्टी का खनन 10 फीट गहराई तक करवा दिया है, जिससे उनके खेत की मेड़ और मिट्टी गिर रही है और उनकी फसल को नुकसान हो रहा है।
जब उन्होंने पड़ोसी किसान से अवैध मिट्टी खनन का विरोध किया, तो उसने दबंगई की और उन्हें धमकाया गया।
इस संबंध में जब हल्का लेखपाल थे बात की तो उन्होंने बताया अधिकारियों के माध्यम से मुझे शिकायत मिली है नापतोल कर अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाएगी। अब देखना यह होगा कि पीड़ित किसान की शिकायत पर समाधान होता है या यूं ही किसान अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाता रहेगा।