कानपुर महानगर में जहां तीन दिन पूर्व एक बच्चे की मौत सीसामऊ नाले में गिरकर हो गई थी
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कानपुर के मेयर प्रमिला पांडे जी ने कल से सीसामाउ नाले के ऊपर बसे झुग्गी झोपड़ी व कच्चे पक्के मकान को अपने दल बल पुलिस प्रशासन के साथ अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया
इसमें लगभग 125 से 130 कच्चे पक्के मकान शामिल थे इसको लेकर आज फिर मेयर ने खलासी लाइन स्थित सीसामऊ नाले मे बने झुग्गी झोपड़ी वह पान की गुमटी को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया
और चेतावनी देते हुए दोबारा सीसामऊ नाले के ऊपर झुग्गी झोपड़ी ना बनाने को कहा और फिर से कहा कि यह अभियान कल से चल रहा है नाले के ऊपर जितने अतिक्रमण सब तोड़ दिए गए हैं और जो बच्चे हैं वह कल और सोमवार को तोड़ दिए जाएंगे
और आज छोटे बड़े 100 200 गिरा दिए हैं नले की सुरक्षा एक महीने में पूरी हो जाएगी और नाले के किनारे दीवार खड़ी की जाएगी जहां खुला नाला है उसमें जल बांध दिया जाएगा
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9455858280
9454448588