जनपद शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में छह दिन से लापता एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव लखनपुर निवासी लालाराम (उम्र 40 वर्ष, पुत्र कढ़ेल) के रूप में हुई है।
लालाराम 10 दिसंबर से अपने घर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
आज सुबह पुवायां थाना क्षेत्र के गांव उमरसंडा निवासी प्रमोद कुमार के गन्ने के खेत के पास धान की पराली में लालाराम का शव पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
“मृतक की पहचान लालाराम के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।”
इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।